सैफ अली खान पर हमला PM मोदी के लिए झटका, फडणवीस पर खूब बरसे संजय राउत

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुई चोरी और हमले की घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष गुनाहगारों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरा है। शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय की सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कड़ी आलोचना की है। संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा, “राज्य में कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। सैफ अली खान और उनका परिवार सिर्फ 15 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था। इसलिए यह हमला पीएम मोदी के लिए भी एक झटका है। कल पीएम मोदी शहर में थे और शहर भर में पुलिस बल तैनात था। उसी रात सैफ पर हमला हो गया। यह दिखाता है कि अब पुलिस का कोई डर नहीं है।”

आपको बता दें कि बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया। डॉ. उत्तमानी ने कहा, ‘‘सैफ पर चाकू से छह वार किए गए। उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन की है।’’

उन्होंने कहा कि अभिनेता के बाएं हाथ की कलाई पर एक गहरा घाव है और इसके लिए प्लास्टिक सर्जन की जरूरत है।

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के अन्य सदस्य ठीक हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकल न लगाएं। पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।’’

सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था। प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेता के घर में हमलावर ने लूटपाट का प्रयास किया था, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker