दिल्ली के कई इलाकों में कल प्रभावित रहेगी पानी की आपूर्ति, जानिए वजह…
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जल आपात स्थितियों के अनुरोध पर टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग के सालाना काम के चलते 16 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को आजादपुर मंडी, सादिक नगर, बुराड़ी के कुछ स्थान, मुकंदपुर, झारोदा कला और डीडीए फ्लैट्स कल्याण विहार में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पानी नहीं आएगा या बेहद कम दबाव पर रहेगा। आपात स्थितियों में पानी की मांग को पूरी करने के लिए अनुरोध पर टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि लोग सेंटर कंट्रोल रूम (1916), केवल पार्क वाटर इमरजेंसी (27681578), बुराड़ी वाटर इमरजेंसी (27619244) पर पानी के टैंकर की मांग के लिए कॉल कर सकते हैं। सनद रहे बीते दिनों यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इसको लेकर सियासत भी देखी गई थी।