बॉर्डर 2 के लिए देश के जवानों से खास ट्रेनिंग ले रहे वरुण धवन, आर्मी डे पर सनी देओल ने शेयर की तस्वीरें
सनी देओल (Sunny Deol) की वॉर बेस्ड फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) की जबसे घोषणा हुई है तबसे फैंस की एक्साइटमेंट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 27 साल बाद बॉर्डर अपनी वहीं कुछ पुरानी और कुछ नई स्टार कास्ट के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।
सनी देओल ने शेयर कीं सेट से कुछ तस्वीरें
इसके अलावा एक्टर्स भी सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। अब आर्मी डे के मौके पर बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने देश के जवानों के साथ कुछ समय बिताया और इनके अदम्य साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम किया।
सैनिकों के साथ लगाए भारत माता की जय के नारे
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। सबसे पहली क्लिप में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें अभिनेता और सैनिकों को “भारत माता की जय” कहते हुए सुना जा सकता है। अन्य तस्वीरों में वो सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ गेम खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,“तब,अब और हमेशा के लिए हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! #हिंदुस्तान जिंदाबाद #सेनादिवस।”
वहीं सनी देओल के अलावा बेबी जॉन फेम एक्टर वरुण धवन ने भी सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं।
अनुराग सिंह हैं फिल्म के निर्माता
बॉर्डर 2 के निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह ने ली है जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने ली है।यह फिल्म साल 1997 की फिल्म बॉर्डर का दूसरा पार्ट है जिसकी कहानी लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित है।
फिल्म का पहला पार्ट जे.पी.दत्ता ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म साल 1971 के इंडो-पाकिस्तान युद्ध को समर्पित है। इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे कलाकारों ने काम किया था।