उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी, IMD ने इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की जताई आशंका
उत्तराखंड में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सोमवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम अगले तीन दिनों तक साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से प्रदेशभर में तापमान काफी नीचे आ गया और ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को दून, नैनीताल, पौड़ी आदि जिलों के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को हल्का कुहासा छाया रह सकता है।
नौ डिग्री तक गिरा पारा
बर्फबारी, बारिश और सर्द हवाओं के चलते से पारा काफी नीचे आया। सामान्य से नौ डिग्री नीचे तक तापमान चला गया। दून में जहां सामान्य से छह डिग्री कम 12.8 और मुक्तेश्वर में सामान्य से नौ डिग्री कम 3.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।