नेपाल के रास्ते चीन भेजे जा रहे 1680 KG प्रतिबंधित मानव बाल जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने भारत-नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर मधुबनी जिला के मधवापुर बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल नंबर के एक ट्रक पर लदा 1680 किलाेग्राम निर्यात के लिए प्रतिबंधित मानव बाल जब्त किया है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

मानव बाल के कंसाइनमेंट को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से नेपाल के रास्ते तस्करी के माध्यम से चीन भेजा जा रहा था। डीआरआई की टीम ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए जाने वालों में मुर्शीदाबाद के अताउर रहमान, अब्दुल अजीम व एक बिहार का है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पश्चिम बंगाल, बिहार व नेपाल व चीन में मानव बाल के सक्रिय तस्करों के सिंडिकेट की जानकारी मिलने की संभावना है।

तस्करी कर चीन ले जाए जा रहे मानव बाल जब्त करने की यह पहली घटना बताई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने की कार्रवाई:

डीआरआई अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि देश के विभिन्न भागाें में स्थित मंदिरों व अन्य स्थानों से मानव बाल को एकत्र कर तस्करी कर चीन भेजा जा रहा है। मानव बाल का निर्यात करना प्रतिबंधित है। इसकी एक बड़ी खेप को मधुबनी जिला के मधवापुर बॉर्डर होकर नेपाल में प्रवेश कराया जाने वाला था।

नेपाल से इसे तस्करी के रास्ते चीन भेजा जाने वाला था। इस सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने मधवापुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रक को तिरपाल से ढक दिया गया था। जब तिरपाल हटाया गया तो उसके नीचे बोरे में मानव बाल छिपाकर रखा गया था।

डीआरआई की एक और बड़ी कार्रवाई

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के निकट म्यान्मार से गुवाहाटी के रास्ते दक्षिण कोरियन ब्रांड की लगभग एक करोड़ की सिगरेट जब्त की गई है। टीम ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। हालांकि, डीआरआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

15 दिन पहले डीआरआई की टीम ने इसी टोल प्लाजा से एक करोड़ 25 लाख रुपये की कोरियन ब्रांड की सिगरेट जब्त की थी। उस समय दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।

सिगरेट की अब तक पकड़ी गई खेप:

  • डीआरआई टीम ने पिछले चार अगस्त को मैठी टोल प्लाजा के निकट एक करोड़ 20 लाख रुपये की सिगरेट पकड़ी थी। उस समय कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया था। 26 सितंबर को मोतीपुर के निकट एनएच पर डीआरआइ की टीम ने एक करोड़ 30 लाख रुपये की सिगरेट की खेप जब्त की थी।
  • इस दौरान कंटेनर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया था। ये दोनों खेप में दक्षिण कोरिया ब्रांड की सिगरेट की थी। दोनों म्यान्मार-गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाई जा रही थी।
  • 12 अक्टूबर को डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के निकट एक करोड़ आठ लाख रुपये की तस्करी की सिगरेट जब्त की थी। सिगरेट की यह खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी।
  • पिछले 13 नवंबर को डीआरआई की टीम ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 पर मनियारी टोल प्लाजा से पहले काजीइंडा चौक के निकट 96.60 लाख रुपये की सिगरेट जब्त की थी।
  • सिगरेट की यह खेप गुवाहाटी से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी। इसे यूपी के मुरादाबाद पहुंचाना था। इस कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया था।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker