अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़के चिराग पासवान, कहा- बिहारियों से नफरत क्यों….
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी के निवासियों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे सियासत में भूचाल मचा है। बिहार और उत्तर प्रदेश के नेता उनपर लगातार हमला बोल रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और लोजपा आरवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी अरविंद केजरीवाल पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को इसका नतीजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी नारजगी का इजहार किया है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट डालकर चिराग पासवान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी वोटर कहा है। केजरीवाल जी का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल जी को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों ?
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है। देश और दुनिया भर से लोग नई दिल्ली आते है , ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। नई दिल्ली में NDA की प्रचंड जीत देखकर केजरीवाल जी बौखला गए है। इधर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस बिहार और यूपी के लोगों ने वोट देकर केजरीवाल को सीएम बनाया उन्हीं लोगों को गाली देते हैं। वे जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार और यूपी से लोगों को लाकर उत्तर प्रदेश में फर्जी वोटर बना दिया जाता है। कहा कि मात्र 15 दिनों में वोटर बनाने के 13 हजार आवेदन आ गए। ये कौन लोग हैं। बिहार यूपी के एनडीए नेताओं ने केजरीवाल के इस बयान को लपक लिया है।