बिग बॉस 18: समीकरण बिठाते-बिठाते रजत दलाल बने इनके दुश्मन, शो से आउट करने के लिए चली चाल

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के करीब पहुंच चुका है। विनर की ट्रॉफी उठाने की सभी कंटेस्टेंट तैयारी कर चुके हैं। इस मोड़ पर आकर सभी ने खुद के लिए स्टेंड लेना शुरू कर दिया है। इस सप्ताह बीबी हाउस में मिड वीक एविक्शन होगा, जिसका फैसला घर के अंदर बुलाई गई जनता के हाथों में होगा। घर से बेघर होने के लिए इस बार रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड हैं।

जियो सिनेमा के आधिकारिक अकाउंट पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि घर से बेघर होने से बचने के लिए तीनों नॉमिनेट कंटेस्टेंट एक दूसरे की कमियों को गिनवाते नजर आते हैं। रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच दोस्ती का रिश्ता शो में जरूर रहा है। हालांकि, दोनों के बीच नाराजगी और लड़ाई भी कई बार देखी गई है, लेकिन अब शो से बाहर होने के समय में दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं।

इन कंटेस्टेंट के दुश्मन बने रजत दलाल

होस्ट सलमान खान के शो में समीकरण शब्द सबसे ज्यादा सुनने को मिला। इसका इस्तेमाल करने वाले कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं। उन्होंने घर के अंदर सभी के साथ अपने हिसाब से गेम खेला, लेकिन अब उनका समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि चाहत पांडे जनता के सामने खड़े होकर कहा कि रजत इस घर में रहना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं, श्रुतिका ने भी रजत के ऊपर सवाल खड़े किए।

टिकट टू फिनाले टास्क के बाद रजत के ऊपर विवियन का पक्ष लेने का आरोप भी घरवालों ने लगाया। कंटेस्टेंट्स का रवैया रजत के प्रति उस समय बदल गया है, जब वह नॉमिनेटेड हैं। 

कौन होगा मिड वीक एविक्शन में बाहर?

बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन शो से आउट हो जाएंगी। वहीं, रजत दलाल और चाहत पांडे में से कोई एक वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बाहर होगा। बता दें कि टाइम काउंट टास्क के दौरान नियमों का उल्लंघन करने की वजह से रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस ने नॉमिनेट किया था। 

फिलहाल वीकेंड का वार एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि चाहत पांडे और रजत दलाल में से किसका सफर बिग बॉस के इतने करीब आकर खत्म होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker