बोलने वाले घोड़े का पाकिस्तान से वीडियो वायरल, देखने वाले हो गए हैरान…
जानवरों की भी जुबां और अरमान होते हैं, बस उन्हें समझने वाला चाहिए….फिलहाल जानवरों में डॉग ने इंसान से सबसे ज्यादा नजदीकी बनाई हुई है. पेट डॉग लोगों के लिए उनके फैमिली मेंबर से कम नहीं होते. डॉग अपने मालिक की सारी बात समझता और मानता है. वफादारी में डॉग जानवरों में टॉप पर है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा बात कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि घोड़ा कैसे बोल सकता है, आपने बिल्कुल सही सोचा घोड़ा बोल नहीं सकता, लेकिन अपनी बात को अलग ढंग से तो कह सकता है. अब पाकिस्तान से वायरल इस वीडियो में बोलने वाला घोड़ा नजर आ रहा है.
बोलने वाले घोड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में काले रंग का पठानी पहने एक लड़का घने बाल वाले ब्राउन रंग के घोड़े को मैदान में लेकर खड़ा है और उसके सामने पठानी पहने एक आदमी इस घोड़े से बात कर रहा है. जैसे-जैसे यह आदमी अपनी बात रखता है, वैसे-वैसे यह घोड़ा अपनी चीखने की आवाज से रिस्पॉन्स करता है. इस आदमी और घोड़े की बातचीत से साफ पता चलता है कि दोनों ही एक-दूजे की बात को अच्छे से समझ रहे हैं. घोड़े का यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है और इस वीडियो पर लोगे हैरान भी हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
लोगों ने पकड़ ली चोरी
बोलने वाले घोड़े के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘राज दुलारा, राज बख्तियार’. अब इस वीडियो पर यूजर्स क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘हाय राज दुलारा इसकी और इसके मालिक की उम्र लंबी हो’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘माशाल्लाह, माशाल्लाह’. वहीं, कई यूजर्स ने घोड़े के पास खड़े लड़के की चोरी पकड़ ली है. इस पर एक ने लिखा है, ‘यह लड़का घोड़े में चुटकी भर रहा है और इसलिए घोड़ा चीखता हुआ पैर पीट रहा है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह लड़का घोड़े को पीछे से छेड़ रहा है और इसलिए वह परेशान होकर चीख रहा है. अब इस वीडियो पर कोई प्यार लुटा रहा तो है, तो कोई इस लड़के की हरकत पर कमेंट्स पोस्ट कर रहा है.