इंडियन लड़के से शादी कर बदली अमेरिकी लड़की की जिंदगी, वीडियो शेयर कर दिखाया अपना हाल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी महिला और इंडियन युवक की शादी का वायरल वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दरअसल, ओडिशा के एक शख्स से शादी करने के बाद अमेरिकी महिला ने अपनी जिंदगी में आए बदलावों को एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया है, जिस पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बेंगलुरु में रह रहे इस कपल को इन दिनों इंटरनेट पर भर-भर के प्यार मिल रहा है. वीडियो में दिख रहीं इस अमेरिकी महिला का नाम हन्ना है, जिन्होंने अपने इस वीडियो में पति की संस्कृति और परिवार द्वारा उन्हें अपनाने की यात्रा को दिखाया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में हन्ना ने अपने पति के परिवार का हिस्सा बनने के बाद अपने जीवन में आए गहरे बदलावों को दर्शाया है. वीडियो को शेयर करते हुए हन्ना ने बताया कि, भारत आने के बाद उनकी लाइफ में कई खास बदलाव आए हैं जैसे कि, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना, वेजिटेरियन बनना, भारतीय कपड़े पहनना. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को भी अपनाया. वायरल हो रहे वीडियो में हन्ना अपने पति और सास-ससुर के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. वीडियो में हन्ना की सासु मां उनकी चोटी बनाती भी दिखाई देती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों से खाना खिलाने के अलावा सास बाइक पर बैठी हन्ना के कपड़े ठीक करते हुए भी नजर आती हैं.
वीडियो में परिवार के लोगों को हन्ना चाय देती नजर आती हैं. साथ ही शतरंज खेलते और मक्खन निकालती हन्ना को देखकर यूजर्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में हन्ना के हवाले से कहा गया है कि, ‘मैं एक ओड़िया परिवार का हिस्सा हूं. हम साथ रहते हैं और हर एक चीज साझा करते हैं. मैं चाहती हूं कि हर बहू के पास ऐसे प्यार करने वाले माता-पिता हों. बेशक, मेरे पति से शादी करने के बाद से मेरी ज़िंदगी में कई तरह के बदलाव आए हैं, लेकिन उनके प्यारे परिवार का हिस्सा बनना एक बड़ी बात है. मुझे पता है कि हर बहू मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होती, लेकिन शायद कुछ माता-पिता इसे देखेंगे और इन दोनों के निस्वार्थ प्रेम से प्रेरित होंगे.’
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत सुंदर है. यह उम्मीद जगाता है कि प्यार वाकई सीमाओं से परे है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे वीडियो हमें दुनिया की अच्छाई की याद दिलाते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आप भाग्यशाली हैं, हन्नाह.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘उसके शब्द दिल को छू लेने वाले हैं.’