घने कोहरे के बाद खिली धूप से राहत, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-बर्फबारी पर अपडेट

उत्तराखंड के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी के बीचघने कोहरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में कोहरे से ठंड का जबरदस्त एहसास हो रहा है, जबकि पर्वतीय शहरों में सुबह के कोहरे के बाद दोपहर को खिली धूप से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिली है।

दूसरी ओर, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश और बर्फबारी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 13 में से 10 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि मैदानी जिलों में कोहरे पर अलर्ट है।

अल्मोड़ा में बादल छाने से बढ़ी ठिठुरन

अल्मोड़ा में बीते कुछ दिनों से नगर का मौसम खुशनुमा बना हुआ था। चटक धूप लोगों को राहत पहुंचा रही थी। सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सुबह से ही आसमान में हल्के बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

साथ ही शीतलहर ने एक बार फिर लोगों को ठंड का ऐहसास करा दिए। ठंड के चलते सुबह से ही लोगों के हीटर और ब्लोअर ऑन हो गए। वहीं दो अंकों की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

बगेश्वर में बदला मौसम का मिजाज

बगेश्वर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान सुबह से काले बादलों से घिर गया है। बर्फबारी व बारिश के आसार बने हुए हैं। किसानों को सब्जी उत्पादन व रबी की फसल के लिए अच्छी बारिश की दरकार है।

आसमान में बादल छाने से एक बार फिर से ठंड में इजाफ होने लगा है। जहां दो दिन पहले जिले का अधिकतम तापमान 21 पहुंच गया था आज घटकर 16 हो गया है। तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे।

पिथौरागढ़ में बादल छाए, ठंड बढ़ी

पिथौरागढ़ में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। सोमवार को नगर में सुबह से धूप व बादलों की आंख मिचौली चलती रही। बादल छाए रहने से यहां फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। लोग ठंड का असर कम करने के लिए छतों में धूप का इंतजार करते रहे, लेकिन बादलों के बीच निकली धूप लोगों को राहत नहीं दे सकी। मौसम के बदले मिजाज के बाद यहां न्यूनतम तापमान में भी बीते रोज की अपेक्षा में एक डिग्री कमी देखने को मिली है।

उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान, बारिश-बर्फबारी पर अपडेट

उत्तराखंड के 10 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं यूएसनगर में घने कोहरे एवं दून, हरिद्वार समेत चार जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, रविवार को सुबह शाम मैदानों में कोहरा रहा।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों एवं पौड़ी, अल्मोड़ा व हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। यूएसनगर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker