छत्तीसगढ़ में बड़ा हमला, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी उड़ाई, सात जवानों के बलिदान की खबर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। यहां के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने विस्फाेटक से उड़ा दिया। हमले में सात जवानों के बलिदान की खबर है। मौके पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है। 

नारायणपुर से लौट रहे थे जवान

हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के सात जवानों के बलिदान होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे।

बता दें कि इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए थे। वे आत्मसमर्पित नक्सली थे। 2017 में उन्होंने समर्पण किया था। 2019 में वह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) में शामिल हुआ था। इसके बाद वह लगातार कई मुठभेड़ में शामिल रहा है।

नक्सलियों के पांच शव मिल

वहीं मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक और पुरुष नक्सली का शव मिला है। इसके साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं।

चार जिलों की टीमें ऑपरेशन में जुटीं

नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से अब तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इस अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सयुक्त टीमें दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही हैं।

घटनास्थल भेजी गई सुरक्षाबलों की टीम

नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। 2010 में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ा हमला किया था। नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था। हमले में 75 जवानों ने बलिदान दिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker