रमेश बिधूड़ी के बयान पर रोने लगीं आतिशी, कहा- मेरे बुजुर्ग पिता को दी गाली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत की जा रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां दी जा रही है। उन्होंने कहा, रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे हैं। मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांगने के बजाय काम पर वोट मांगे।

दरअसल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी से कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर सवाल किया गया था। इस सवाल का जवाब देते समय वह रोने लगीं। उन्होंने कहा, मेरे पिता इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे।

आतिशी ने कहा, इस देश की राजनीति इतने घटिया स्तर पर उतर सकती मैंने कभी सोचना नहीं था। रमेश बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे। वह बताएं ना कालकाजी के लोगों को उन्होंने इस इलाके के लोगों के लिए क्या किया। वह बताते ना कि उनका 10 साल का काम आतिशी के 5 साल के काम से बेहतर था। अपने काम पर वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे हैं, यह बहुत दुख की बात है।

क्या था रमेश बिधूड़ा का बयान?

सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं आतिशी मार्लेना से सिंह बन गईं। अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। अब आतिशी ने बाप ही बदल दिया। मार्लेना से सिंह हो गई। यह इनका चरित्र है। रमेश बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में दिया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए खेद जताया था।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

उधर आतिशी को लेकर दिए गए विवादित बयान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियाx दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker