निकाय चुनावी माहौल में खूनी बवाल, रुड़की में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर जैसे-जैसे ही वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही तनाव देखने को मिल रहा है। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर खून बवाल हुआ है। लाठी-डंडों के साथ-साथ ही पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं।
उम्मीदवारों के बीच खुलकर माहौल गरमाने लगा है। ऐसा ही एक ताजा मामला हरिद्वार जिले के कलियर में सामने आया है। चुनाव चिह्न आवंटित होते ही दो पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच लाठी डंडे चलने के बाद जब मन नही भरा तो पत्थरबाजी की घटना को अंजाम तक दे डाला।
इस पूरे घटना में तीन लोगों को चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माहौल बिगड़ता देख पुलिस की ओर से भारी फोर्स तैनात कियाग गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद जैसे ही एक पक्ष के लोग गांव में प्रचार करने को पहुंचे तो नारेबाजी के बीच प्रत्याशी और उनके समर्थकों और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई। दोनों ओर से फेंके गए पत्थर में तीन लोग घायल हो गए हैं।
जिसमें एक पक्ष की महिला अफसाना, अलीशान, तौकीर घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं। शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अति संवेदनशील घोषित है ये वार्ड
कलियर नगर पंचायत चुनाव के दौरान महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर 8 को पहले से ही निकाय चुनाव को लेकर अति संवेदनशील घोषित किया हुआ था। दोनों पक्षों में लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी। पुलिस अब इस क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय हो गई है।
पहले भी दोनों पक्षों में हो चुका है विवाद
चुनाव से पहले ही दोनों पक्षों का विवादों से नाता रहा है। पिछले वर्ष किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। उस दौरान भी जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले थे। उस दौरान भी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज किया था।