उत्तराखंड कांग्रेस थिंक टैंक मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल
उत्तराखंड में कांग्रेस थिंक टैंक मथुरा दत्त जोशी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आपना इस्तीफा भेज दिया है। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो जोशी आज बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं।
उनके साथ बिट्टू कर्नाटक और कुछ अन्य कांग्रेसी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव में जोशी अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया था।
हाईकमान के दखल के बाद फाइनल हुई थी पिथौरागढ़ की सीट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आखिरकार नामांकन के आखिरी दिन नगर निगम पिथौरागढ़ में अंजू लूंठी के नाम पर मुहर लगा दी। इस सीट पर पार्टी के भीतर उपजे विवाद के चलते हाईकमान का दखल देती पड़ी। इसलिए आखिर तक यह सीट फंसी रही।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व को पैनल भेजा गया था, जिस पर लूंठी के नाम पर मुहर लगी। लूंठी इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर यहां विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी अपनी पत्नी रुकमणी देवी के लिए मेयर का टिकट मांग रहे थे।