अपने अफसर से मिलने के लिए दफ्तर पहुंचे थानाध्यक्षाें पर भड़के IG रेंज राजीव स्वरूप, जमकर लगाई क्लास
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से मिलने पहुंचे कुछ थानाध्यक्षों पर आईजी बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने तत्काल अपने क्षेत्र में पहुंचकर पुलिसिंग पर जोर देने और पीड़ितों की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी थानाध्यक्ष बिना जरूरी काम के रेंज कार्यालय न पहुंचे। यदि कोई जरूरी काम हो तो एसएसपी से अनुमति लेकर ही रेंज कार्यालय पहुंचे। बिना कार्य के रेंज कार्यालय पहुंचने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
कुछ थानाध्यक्ष शुक्रवार को आईजी रेंज राजीव स्वरूप से मिलने पहुंचे। इस दौरान वह हरिद्वार से आए कुछ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। जब वह बाहर निकले तो देखा कि वहां कुछ थानाध्यक्ष बैठे हुए थे।
कार्यालय आने का कारण पूछा तो बताया, मिलने के लिए आए हैं
आइजी ने उन्हें कार्यालय पहुंचने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह मिलने के लिए आए हैं। इस बात पर आइजी भड़क गए और कहा कि यहां आने के बजाए उन्हें अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र में पीड़ित थानाध्यक्ष से मिलने के लिए भटकते रहते हैं, जबकि थानाध्यक्ष यहां वहां घूमते रहते हैं।
एसओ बिना जरूरी काम के न मिलने आएं
इस दौरान आइजी ने अपने स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी एसओ बिना जरूरी काम के मिलने न आएं। यदि किसी थानाध्यक्ष का जरूरी काम है तो वह पहले एसएसपी से अनुमति लेकर आएगी। बिना जरूरी काम के मिलने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों पर निर्देशित किया जाए कि नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों पर गंभीरता से कार्रवाई करें। महिला व बाल अपराध को गंभीरता से लिया जाए और थाने में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें।
पलटन बाजार में फिर चला अतिक्रमणकारियों पर पुलिस का डंडा
पलटन बाजार में अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध एक बार फिर पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने दुकानों के बाहर लगी 15 रिंग व सड़क किनारे लगी 20 ठेलियों को जब्त कर शहर कोतवाली में दाखिल किया। वहीं 24 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर छह हजार रुपये जुर्माना वसूला। पलटन बाजार में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध शिकायतें मिल रही थी।
शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पलटन बाजार में फुटपाथों व दुकानों के बाहर रिंग, फड व ठेली लगाकर लोगों का आवागमन अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर रिंग, फड व ठेली लगाने वाले 24 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया तथा दुकानों के बाहर सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर लगाई गई 15 रिंग व 20 ठेलियों को जब्त कर कोतवाली में दाखिल किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।