आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, एक की मौत, इतने घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के स्टील प्लांट में भारी विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल पेनेपल्ली में बने अग्रवाल स्टील प्लांट में बुधवार रात बड़ा विस्फोट हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयंत्र से बड़े पैमाने पर आग का गोला निकला, जिसके बाद कुछ छोटे विस्फोट भी हुए। बता दें कि यह घटना बुधवार रात करीब 10.15 बजे की है, जब कथित तौर पर प्लांट के बॉयलर में खराबी आ गई, जिससे विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे दूर दराज तक घरों की खिड़कियां टूट गईं और इलाके की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

देर रात हुआ था विस्फोट, दूर तक गई आवाज

तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बा रायडू ने बताया कि यह विस्फोट बुधवार देर रात एमएस अग्रवाल कंपनी में हुआ, जो स्पंज आयरन को पिघलाकर आयरन बॉल्स बनाती है।

सुब्बा रायुडू ने पीटीआई-भाषा को बताया, एक व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा चार अन्य को सामान्य चोटें आईं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा समिति विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी।

सभी घायलों का इलाज चल रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

बता दें कि इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए थे। घायल श्रमिकों को इलाज के लिए नेल्लोर और नायडूपेटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। जिसमें से अब एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू हो चुकी है।

सूरत में भी हुआ था हादसा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। हाल ही में गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग लगने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में आग लगने से यह हादसा हुआ।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) में हुई।

उन्होंने कहा, हमें पता चला है कि संयंत्र के एक हिस्से में जलता हुआ कोयला अचानक फैलने से आग फैल गई। परिणामस्वरूप आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जो उस समय संयंत्र में लिफ्ट पर थे।

अधिकारी ने कहा कि घटना की आगे की जांच पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा भी की जाएगी। हालांकि अभी कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जान गंवाने वाले चार लोगों में से तीन पीड़ितों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker