97 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, नए साल में कंपनी करने जा रही बड़ा काम

बीते शुक्रवार को बाजार में लिस्टेड कई ऐसे पेनी शेयर थे जिनको खरीदने की लूट सी मची हुई थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड है। गुरुवार को 97 पैसे पर बंद यह शेयर शुक्रवार को करीब 10 फीसदी उछलकर 1.06 रुपये पर आ गया। बता दें कि शेयर जनवरी 2024 में 1.36 रुपये पर था, जो इसके 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, मई 2024 में शेयर 47 पैसे के निचले स्तर तक भी गया।

राइट्स इश्यू की तारीख तय

दरअसल, बीते दिनों कंपनी में एक बड़ी हलचल हुई है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट राइट्स इश्यू लॉन्च करने वाली है। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। कंपनी ₹1 प्रति शेयर की कीमत पर 48,00,09,600 इक्विटी शेयर पेश करेगी। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट राइट्स इश्यू का आकार ₹48 करोड़ होगा। इसके तहत कंपनी 4:1 रेश्यो से शेयर बांटेगी। मतलब प्रत्येक शेयर पर 4 शेयर बांटे जाएंगे।

क्या होता है राइट्स इश्यू

जब कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को कम कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीद का मौका देती है तो उसका तरीका राइट्स इश्यू होता है। इसके जरिए कंपनियां अपने मौजूदा निवेशकों से पैसे जुटाती हैं। आमतौर पर कंपनियां ऋण चुकाने, नई परियोजनाओं के लिए फंड जुटाने या कारोबार विस्तार के लिए यह कदम उठाती हैं।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास शून्य हिस्सेदारी है। मतलब ये कि प्रमोटर्स कंपनी के हिस्सेदार नहीं हैं। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी यानी समूची है।

1992 में वजूद में आई कंपनी

बता दें कि शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड साल 1992 में वजूद में आई थी। यह कंपनी अलग-अलग स्टील उत्पादों और निर्माण सामग्री की आपूर्ति के अलावा वितरण के व्यवसाय में शामिल है। कंपनी मुख्य रूप से सीमलेस या वेल्डेड स्टील पाइप, ब्लूम्स और स्लैब, वेल्डेड पाइप, इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डिंग, हाई-फ्रीक्वेंसी इंडक्शन वेल्डिंग, लॉन्गिट्यूडिनल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग, सीमलेस पाइप, तेल और गैस उद्योग उपयोग, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट जैसे विभिन्न स्टील उत्पादों की आपूर्ति और वितरण का काम करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker