राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कड़ाके की ठंड से लोगों की बढ़ी दिक्कत
राजस्थान में सर्दी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। बीते दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम काफी बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद अब सर्दी भी बढ़ गई है। पूरे प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक, इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार से राजस्थान के कई इलाकों में और अधिक बूंदाबांदी की संभावना है। तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
- 26 दिसंबर से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है।
- पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
कई इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, नीमकाथाना में 3 सेमी, पीसागन में 2 सेमी, पुष्कर में 2 सेमी की बारिश दर्ज की गई। वहीं रामगढ शेखाटन में 1 सेमी, दातारामगढ़ में 1 सेमी, चिड़ावा में 1 सेमी, सीकर तहसील में 1 सेमी, पिलानी में 1 सेमी, लछमनगढ़ में 1 सेमी, फ़तेहपुर में 1 सेमी, झुंझुनू में 1 सेमी, नवलगढ़ में 1 सेमी समेत कुछ स्थानों पर 1 सेमी से भी कम बारिश दर्ज की गई है।
अभी कुछ दिन रहेगा असर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहने का अनुमान है। फिलहाल शनिवार और रविवार तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग का मानना है कि नए साल की शुरुआत में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान राजस्थान के चुरू में 5.4 डिग्री दर्ज किया गया।