मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल में सराफा की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। देर रात मुठभेड़ के दौरान बबलू नामक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
यह मुठभेड़ महराजगंज के चौपारिया नहर पुलिया के पास हुई। जिसमें पनियरा, नौतनवा, और भिटौली थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष समेत एसओजी और स्वाट टीम शामिल रही।
बदमाशों ने पांच दिसंबर को परतावल चौराहे पर स्थित हाजी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद बदमाशों का पीछा कर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक बबलू को गोली लगने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। ये बदमाश शाहजहांपुर के विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं। इन पर चोरी, डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस ने इनके पास से दो किलो चांदी, 10 ग्राम सोना सहित नकदी बरामद हुई है। टीम में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल, स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी नौतनवा धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पनियरा निर्भय सिंह सहित अन्य थाने की पुलिस बल मौजूद रही।
लेनदेन को लेकर थाना परिसर में भिड़े दो पक्ष
सोनौली कोतवाली के भगवानपुर गांव के एक दुकानदार व नौतनवा के एक व्यक्ति के बीच रकम की लेनदेन के विवाद का मामला शुक्रवार को नौतनवा थाने में पहुंचा। इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा परिसर में हंगामा किया।
भूमि बिक्री के लिए पांच लाख से अधिक रकम लेकर हड़पने का मामले पर बातचीत हो रही थी इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति नपा कर्मी पर आरोप लगा आक्रोशित हो गया। उसका आरोप है बेटे की नौकरी लगाने के लिए लाखों रुपये ले लिए गए। पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
दोनों मामलों में थाना के दीवान व दारोगा पीड़ितों को सुन ही रहे थे। तभी एक समूह से लाखों रुपये निकाल गबन करने के मामले को लेकर भी लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया लेनदेन के मामले में थाना परिसर में हंगामा करने वाले लोगों को चेतावनी देकर परिसर से बाहर करा दिया गया। इन मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।