मुंबई हादसाः डूबने लगी नाव तो बच्चों को समंदर में फेंकने जा रहे थे लोग, जवान ने बताई दर्दनाक कहानी

मुंबई के तट पर एक पर्यटक नौका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसमें सवार घबराए माता-पिता अपने बच्चों को समुद्र में फेंकने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के समुद्री कमांडो की एक टीम ने उन्हें यह आश्वासन देकर रोक लिया कि सभी को बचा लिया जाएगा। CISF कॉन्स्टेबल अमोल सावंत (36) और उनके दो सहकर्मी 18 दिसंबर की दुर्घटना के बाद सबसे पहले वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

बुधवार की दोपहर मुंबई में ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ से एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही एक नौसेना की नौका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। सावंत ने बताया, “हम तट से कुछ दूरी पर नियमित गश्त पर थे, तभी हमारे ‘वॉकी-टॉकी’ पर यह सूचना आई कि एक यात्री नौका डूब रही है। मैंने नौका चालक से तेजी से नौका चलाने को कहा और हम कुछ ही समय में 3-4 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंच गए।”

उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना स्थल को देखकर हैरान थे, लेकिन एक प्रशिक्षित सैनिक होने के नाते, मैं समझ गया था कि क्या करना है और कैसे करना है। नवी मुंबई स्थित ‘जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी)’ की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई में तैनात जवान ने कहा, “हमने देखा कि लोग अपने बच्चों को समुद्र के पानी में फेंकने के लिए तैयार थे, यह सोचकर कि वे डूबते जहाज से बच जाएंगे। मैंने उनसे कहा कि वे घबराएं नहीं और ऐसा प्रयास न करें। हमने जल्द ही स्थिति को संभाल लिया।”

सावंत ने कहा कि “शुरू में जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वे भी हैरान हो गए थे, लेकिन जब मैंने देखा कि बच्चे डूबती हुई नौका से खतरनाक तरीके से लटके हुए हैं और उनके असहाय माता-पिता भी, तो मैंने और मेरे साथियों ने बच्चों को पकड़ लिया और उन्हें अपनी नाव में ले आए।” जवान ने बताया कि उन्होंने पहले प्रयास में 6-7 बच्चों को बचाया, उसके बाद महिलाओं और पुरुषों को भी बचाया। सावंत ने बताया, “हमारी ओर कई हाथ उठे, कुछ चिल्ला रहे थे, कुछ बस उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे। हमें सही संख्या नहीं पता कि कितने लोग थे, लेकिन हम उस दुर्भाग्यपूर्ण नौका पर सवार 50-60 लोगों की मदद करने और उन्हें बचाने में सफल रहे।”

बता दें कि बुधवार को एक नौसेना की नौका टकराने की वजह से फेरी क्षतिग्रस्त हो गई थी और समंदर में डूबने लगी थी। फेरी पर 115 से ज्यादा लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने नेवी से यह भी पूछा कि इस इलाके में उन्होंने ट्रायल करने की इजाजत किससे ली थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker