MP के शहडोल में रेत डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत भरे ट्रक का आतंक सामने आया है। यहां एक रेत डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। ब्यौहारी पुलिस सूत्रों ने बताया कि नकुनी मोड़ पर कल देर शाम अज्ञात डंपर से टकराने पर बाइक सवार दो युवकों अंजनी यादव और पुष्पेन्द्र यादव की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर 100 डायल ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहां दोनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल के पास से रेत के अवैध डंपर निकलते है, जिससे टक्कर के बाद मौत की आशंका है। ब्यौहारी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर देवलोंद पुलिस को मामला भेज दिया है। मध्य पुलिस दो युवकों की मौत को लेकर जांच कर रही है।