थाईलैंड की फ्लाइट में लोगों ने की अजीबोगरीब हरकत, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

हमारे व्यवहार से पता चलता है कि हमारे घर के संस्कार कैसे हैं. ठीक इसी तरह जब हम किसी दूसरे देश में जाते हैं तो हमारे व्यवहार से ही हमारे देश के माहौल पता चल जाता है. देश के अंदर देसी ठाठ और देसीपन चलता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप अपने इस वाहियात रवैये को देश के बाहर भी अपनाने लगें. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ देसी भारतीयों ने भारत की इज्जत पर बट्टा लगाने का काम किया है. दरअसल, कुछ लोग थाईलैंड की उड़ती फ्लाइट में गवारों की तरह खड़े होकर खाना खा रहे हैं. एक कंटेंट क्रिएटर अंकित कुमार ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें इनकी सभी हरकतें रिकॉर्ड हैं.

फ्लाइट में भारतीयों ने की ऐसी हरकत (Indians On Thailand Flight)

थाईलैंड की एयर-एशिया फ्लाइट में कुछ भारतीय गप्पे मार रहे हैं और फिर खड़े होकर लजीज चीजों के चटकारें ले रहे हैं. वहीं, इन भारतीय यात्रियों की सीट के पीछे बैठे कंटेंट क्रिएटर अंकित कुमार ने इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में यह कंटेंट क्रिएटर बोल रहा है, ‘भाई यह देखो हवा में उड़ती फ्लाइट के बीच यह भारतीय लोग कैसे गावारों की तरह खड़े होकर खा रहे हैं और गप्पे लड़ा रहे हैं, यह ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि ट्रेन में हो, ऐसे लोगों को ट्रेन में ही भेजो, क्रू के बोलने के बाद भी यह लोग अपनी सीट नहीं पकड़ रहे हैं’. अब इस वायरल वीडियो पर कंटेंट क्रिएटर अंकित कुमार की तरह लोगों का भी जबरदस्त गुस्सा फूट रहा है.

वहीं, अंकित के इस वीडियो पर 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर इन भारतीय यात्रियों को पक्का गवार बता रहे हैं. इस एक यूजर ने लिखा है, ‘पैसे से क्लास नहीं आती है, शिक्षा और संस्कारों से आती है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘इन गवारों को पहले यह सीखना होगा कि घर और बाहर कैसे बिहेव किया जाता है, मैं भी एक इंडियन हूं, मुझे पता है कि घर और बाहर खुद को कैसे पेश करना है, यह कोई दिखावटी पन नहीं है, बल्कि बिहेव की एक क्लास होती है, जो हमारी देश और हमारा प्रतिनिधित्व करता है’. एक ने लिखा है, ‘हर जगह यह देहातपन और देसीपन ठीक नहीं लगता है’. वहीं, एक और लिखता है, ‘ऐसे गवारों की वजह से भारत को गरीब देश कहा जाता है’. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब आप बताइए क्या इन भारतीय यात्रियों का यह व्यवहार देश के लिए ठीक है?

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker