मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में किया बदलाव, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे और न्यू ईयर टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसमें कई बदलाव किए हैं। टीम में सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले 19 साल के खिलाड़ी सैम कोनटास को जगह मिली है। वहीं दो तेज गेंदबाजों की भी वापसी हुई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस समय तीन मैच हो चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। बॉक्सिंड-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जबकि आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में शुरू होगा।

सैम को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वानी की जगह टीम में चुना गया है। मैकस्वानी को शुरुआती तीन मैचों में भरपूर मौके मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। टीम झाए रिचर्ड्सन और सीन एबॉट की भी वापसी हुई है।

बेवस्टर को भी मिला मौका

झाए रिचर्डसन चोट से ठीक होकर वापसी को तैयार हैं। उन्हें 2021-22 एशेज सीरीज के दौरान आखिरी बार अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेले थे। साल 2022 से वह तीनों फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे हैं। सीन एबॉट भी टीम में लौटे हैं। एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़े अनकैप्ड ब्यू वेबस्टर को टीम में बनाए रखा गया है।

टीम में जोस हेजलवुड नहीं हैं क्योंकि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसी कारण वह गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह चोटिल हो गए थे और इसी कारण एडिलेड में नहीं खेले थे। ब्रिस्बेन में वह लौटे लेकिन फिर चोटिल हो गए। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि हेजलवुड के न रहने से रिचर्डसन के रूप में टीम के पास एक अतिरिक्त विकल्प होगा।

कोनटास ने खेले सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच

कोनटास का सेलेक्शन काफी करीब था। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उन्हें उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन चयनकर्ता उनकी उम्र को लेकर पशोपेश में थे। हालांकि, मैकस्वानी की असफलता ने उन्हें कोनटास को चुनने को मजबूर किया जिन्होंने अभी तक सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 718 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम-

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker