बिग बॉस 18: दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन का वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोईं शिल्पा और चुम

बिग बॉस 18 को लेकर गुरुवार शाम को खबर आई थी कि दिग्विजय राठी बाहर हो चुके हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट के बाहर होने का वीडियो सामने आया है। भले ही वीडियो में नाम नहीं लिया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दिग्विजय का ही वीडियो है क्योंकि सभी दिग्विजय को ही गले लगाकर रोते हैं।

ज्यादा ने लिए दिग्विजय के नाम

वीडियो में आप देखेंगे कि बिग बॉस बोलते हैं कि आज एलिमिनेशन होगा। जिस भी सदस्य के नाम के सबसे ज्यादा पत्ते पेड़ पर लगे रहेंगे, टाइम के तांडव में उस सदस्य का टाइम खत्म हो जाएगा। रजत दलाल आते हैं और दिग्विजय का नाम लेते हैं। वह बोलते हैं कि मुझे इन पाचों में कभी दगा नहीं दिया बस दिग्विजय ने धोखा दिया है। अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना लभी दिग्विजय का नाम लेते हैं।

करण वीर मेहरा वहीं यामिनी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि यामिनी के साथ मेरा रिश्ता नहीं बन पाया है। शिल्पा शिरोडकर वहीं एडिन रोज का नाम लेती हैं। इसके बाद बिग बॉस बोलते हैं कि ज्यादतर लोगों ने इनका नाम लिया है तो ये घर से बहार होंगे।

शिल्पा-ईशा और चुम रोईं

वीडियो में फिर दिखाया जाता है कि दिग्विजय जाते हैं तो सब उन्हें गले लगकर रोने लगते हैं। ईशा वर्मा जहां अकेले में रोती हैं तो वहीं शिल्पा और चुम दरांग भी फूट-फूटकर रोती हैं। इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘जिसका नाम होगा एलिमिनेशम के पत्तों पर, वो कहेगा बिग बॉस के घर को बाय-बाय।’

वैसे जबसे दिग्विजय का नाम सामने आया है दर्शक और उनके फैंस काफी हैरान हैं। सभी का कहना है कि ये एविक्शन काफी गलत है। दिग्विजय का बाहर जाना गलत है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker