दिल्ली में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में अब घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई शहरों में लगातार दो दिन तक घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद भी कोहरे का कहर जारी रहेगा। हालांकि इसकी तीव्रता में कमी रहेगी। इसी वजह से 21 दिसंबर को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते तापमान में मामूली उतार चढाव भी देखा जाएगा।
मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। 19 और 20 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शहादरा के विभिन्न इलाकों में बेहद घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा जबकि कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि दोपहर के वक्त आसमान साफ रहने का अनुमान है। शाम और रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है। 21 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय धुंध या मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।