बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा, वार्ड पार्षद के घर से मिले बांग्लादेशी हथियार

बिहार के वैशाली और सारण जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई जगहों पर छापेमारी की। सारण के परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयषा खातून के दो घरों पर एनआईए टीम ने तलाशी ली। उनके बेटे एवं वार्ड पार्षद मोहम्म करमुल्लाह अंसारी के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल में भी बांग्लादेशियों को बुलाने एवं हथियार रखने के अलावा विदेशी मुद्रा के लेनदेन के मामले में करमुल्लाह के यहां छापेमारी हो चुकी है।

दूसरी ओर, वैशाली जिले में भी तीन जगहों पर अहले सुबह एनआईए की टीम ने रेड मारी। हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में एनआईए की छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह 5:00 बजे ही एनआईए की टीम हाजीपुर पहुंची। मकान के अंदर कई घंटों तक टीम ने तलाशी ली। हालांकि, अभी इस छापेमारी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया गया है।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हाजीपुर एसडीओ रोड, बागमली कृष्णापुरी समेत जिले में तीन जगह पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के संबंध में बाकी डिटेल्स एनआईए ही देगी। बताया जा रहा है कि हथियार तस्कर प्रिंस के ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है।

बता दें कि इससे पहले सीतामढ़ी जिले में भी एनआईए की टीम ने 13 दिसंबर को छापेमारी की थी। टीम ने बाजपट्टी में एक मुर्गा दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान अब्दुल अलीम से काफी देर तक पूछताछ भी हुई थी।

इस छापेमारी को लेकर उस वक्त कहा जा रहा था कि टीम असम से जुड़े एक मामले में आरोपित की निशानदेही पर यहां पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने अब्दुल अलीम के घर में रखी पेटी, अलमीरा इत्यादि को खंगाला था। एनआईए ने अब्दुल अलीम का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। अब्दुल अलीम से बाद में एटीएस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker