किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, घर से 2 तोला सोना, 1kg चांदी और 2 लाख रुपए कैश ले गई
लखनऊ, बिजनौर इलाके से एक 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईस उसकी मां ने क्षेत्र के ही परवर पूरब स्थित सौसीर खेड़ा के रहने वाले युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी 2 तोला सोने के गहने, 1 किलो चांदी, एक मोबाइल के अलावा 2 लाख रुपए कैश भी अपने साथ ले गई। महिला ने बताया कि सोमवार रात संजीत बेटी को लेकर कहीं चला गया।
इसकी जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब बेटी घर पर नहीं मिली। बेटी को शाम करीब 6 बजे संजीत से फोन पर बात करते हुए पाया था। इस पर बेटी को डांटा फटकार था। संजीत रात को बेटी को कहीं बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। महिला ने बताया कि घर में जानकारी की गई तो पता चला कि दोनों मिलकर बड़ी बेटी और बहू के करीब 2 तोला सोने के गहने, 1 किलो चांदी, एक मोबाइल के अलावा घर में रखे 2 लाख रुपए कैश भी अपने से ले गए हैं।