AAP के 16 विधायक टिकट की रेस से हुए बाहर, पार्टी में मची हलचल
इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) में टिकट को लेकर इस बार जितना सस्पेंस है, इतना कभी भी नहीं रहा है। इस बार उन लोगों का भी पत्ता साफ हो जा रहा है जो अपने को बेहतर विधायक मानते रहे हैं। मगर पार्टी कह रही है कि आप के अपने आप से कहने से कुछ नहीं होगा, जब जनता कहेगी तभी इसे माना जाएगा।
टिकट के एलान से पहले विधायकों की हालत खराब
ऐसे में इन विधायकों की हालत खराब है जिनके अभी टिकट की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है, उनमें से अधिकतर सीटों पर अब दो-दो लोग ही आमने-सामने हैं। दोनों की स्थिति को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले फिर से चर्चा हो रही है।
किस आधार पर कट रहा विधायकों का टिकट?
माना जा रहा है कि अब एक ही झटके में अगली लिस्ट जारी होगी। इनमें पूरा मंत्रिमंडल भी शामिल है। इन हालातों में 31 में से 16 विधायकों की टिकट कट जाने के बाद बचे हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों की बेचैनी बढ़ी है। किसी को नहीं पता है कि पार्टी में किस तरह का सर्वे हो रहा है और कब सर्वे करने वाली टीमें आती हैं और किस से बात करती हैं।
अब 28 विधायकों पर होना है फैसला
ऐसे में बचे हुए विधायकों की नजर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर लगी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय की टिकट कटने से अन्य विधायकों की चिंता बढ़ी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के पास कुल 59 विधायक हैं, उनमें से 28 पर अब फैसला होना है।
जिन सीटों पर फैसला हो चुका है उनमें से टिकट कटने वाले कई विधायक दूसरे दलों में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों का एलान नहीं किया गया है। हालांकि कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव फरवरी 2025 में होने प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी दो लिस्ट में 31 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।