मुंबई के कुर्ला बस हादसे में 6 लोगों की मौत, कोर्ट ने जांच के दिए आदेश
मुंबई के कुर्ला बस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई और 49 लोग इस हादसे में घायल हो गए। इस हादसे के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे। पुलिस ने चालक को अरेस्ट कर आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं चालक ने जानबूझकर तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया।
पुलिस को शक है कि ड्राइवर ने बस को हथियार की तरह इस्तेमाल किया। कोर्ट ने बस ड्राइवर संजय मोरे को 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
क्या था चालक का मकसद?
पुलिस ने आगे कहा कि मोरे को पता था कि वह भीड़भाड़ वाले इलाके में है और पुलिस यह जांच कर रही है कि लापरवाही से बस चलाने के पीछे उसका कोई मकसद था या नहीं। बता दें बस एक अपार्टमेंट परिसर के गेट से टकराने के बाद रुक गई थी।
नशे की हालत में था ड्राइवर?
अब मुंबई पुलिस ने कुर्ला कोर्ट को बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है क्या घटना के पीछे कोई साजिश थी क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था। वकील ने कहा, ‘हम यह भी जांचना चाहते हैं कि क्या वह उस समय शराब के नशे में था।’
हालांकि, मोरे की ओर से पेश वकील ने कहा कि पुलिस को उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है और सारी जानकारी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से जुटाई जा सकती है। उन्होंने कहा, बेस्ट प्रशासन जवाब दे सकता है कि क्या मोरे को इस घटना के लिए ट्रेनड किया गया था। क्या उनकी मेडिकल रिपोर्ट से यह साबित हुआ कि दुर्घटना के समय वह नशे में थे।
CM फडणवीस ने किया मुआवजे का एलान
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने ड्राइवर को 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक डॉक्टर ने कहा था कि घायलों में कम से कम चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पीड़ितों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है और कहा है कि BEST घायलों के इलाज का ख्याल रखेगा।