पुलिस और 25000 के इनामी के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। ये बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहा था, उस पर 25000 का इनाम घोषित था। सोमवार शाम को थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा रेलवे अण्डरपास के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल से संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वो रुका नहीं और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान राजा उर्फ मुकेश निवासी ग्राम चादोंक थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन व थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेन्डर 1 अवैध तमंचा 1 जिन्दा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किये हैं। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को राजा उर्फ मुकेश ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना करने के बाद यह लोग भाग गये थे।
जिनका एक साथी जीतू निवासी मोहल्ला न्यूसाडा पीर वाली गली के पास, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन राजा लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी का एक साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।