पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर,14 बाइक बरामद
नोएडा, थाना फेस 3 पुलिस ने दो अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोटर साइकिल और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। इन दोनों ने मिलकर उत्तराखंड, हरियाणा , दिल्ली और यूपी के अलग-अलग शहरों से बाइक चोरी की थी। बदमाशों की पहचान मोहित उर्फ पुदीना व अजय सिंह उर्फ सिनचौन हुई है। इन दोनों को मुखबिर की जानकारी पर सेक्टर-71 डंपिंग ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये दोनों मिलकर पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़ी बाइक की रेकी करते थे। इसके बाद मास्टर की और अन्य माध्यम से बाइक का लॉक खोलकर चोरी कर फरार हो जाते थे। बाइक चोरी करते ही उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे। ताकि यदि बाइक सर्विलांस या सीसीटीवी कैमरों से निकल रही है तो उसकी पहचान नहीं हो सके। इसके बाद सुनसान इलाकों , पार्किंग और अन्य स्थानों पर छिपा देते थे।
ग्राहक मिलने पर सस्ते दाम पर बेच देते थे। या फिर बाइक कटवा कर उसके पार्ट बेचते थे। इन दोनों पर हरियाणा के पानीपत, दिल्ली, उत्तराखंड के हरिद्वार और यूपी के बागपत , नोएडा , गाजियाबाद में 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। ये लोग फर्जी नंबर प्लेट के जरिए बाइक को स्टेट पार कराते थे। या फिर गांव के इलाकों से बाइक को एक स्थान पर दूसरे स्थान पर ले जाते थे।