बिग बॉस 18: चाहत संग अफेयर की खबरों का रजत ने बताया सच, पढ़ें खबर…
बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार को लेकर इस वक्त दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस बार वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह शो पर बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर फराह खान कंटेस्टेंट की क्लास लेती नजर आएंगी। फरहा के अलावा शो पर कई वरिष्ठ पत्रकार भी आ रहे हैं, जो कंटेस्टेंट की जिंदगी से जुड़े ऐसे सवाल करेंगे, जिसमें वो खुद ही उलझ जाएंगे। ऐसे में अब रजत दलाल से चाहत पांडे संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया। आइए जानते हैं क्या कहा?
क्या चाहत संग रिश्ते में हैं रजत?
बिग बॉस 18 का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शो पर आए सौरभ द्विवेदी, रजत दलाल से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करते नजर आए। सौरभ ने रजत से चाहत पांडे संग रिश्ते को लेकर सवाल किया। सौरभ कहते हैं, ‘आपकी और चाहत की कई सारी रीले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो को कोई रोमांटिक एंगल दे रहा है कोई और कुछ एंगल दे रहा है। कोई मर्द कैसा होना चाहिए इस पर आपकी वेट उठाते हुए फोटो लगाई जा रही है तो कोई वहीं दूसरी तरफ एक मर्द एक पसंदीदा औरत के सामने कैसा होना चाहिए इस पर आपकी चाहत के सामने सिर हिलाते और उनके आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर देखते नजर आए।’
रजत की जिंदगी में है कोई
सौरभ के इस सवाल पर रजत ने जवाब देते हुए कहा, ‘बाहर कुछ भी ऐसा चल रहा है उसका मैं कुछ भी नहीं कह सकता, लेकिन मेरे और उसके बीच न कभी ऐसा कुछ था ना ऐसा कभी कुछ हो सकता है।’ इसके बाद रजत ने सौरभ को एक पैंडल या कुछ ऐसा दिखाया, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो थी। उसे देखने के बाद रजत ने कहा, ‘मेरी जीवन में एक लड़की में है, उसके अलावा कोई भी नहीं सकता मेरी लाइफ में। मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हूं। तो मेरा कभी वो एंगल नहीं। किसी के साथ मेरा कोई एंगल संभव ही नहीं है।’ इस बात से क्लियर हो गया है कि रजत की लाइफ में कोई है जो उनके लिए बेहद खास है।