जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के ‘100 क्‍लब’ में मारी एंट्री

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है। जो रूट 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वह धीरे-धीरे अपने 36वें टेस्‍ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

रूट ने तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड

मुकाबले में 50 प्‍लस रन बनाते ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह सचिन तेंदुलकर के ‘100 क्‍लब’ में शामिल हो गए हैं। दरअसल, रूट अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में 100 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बना चुके हैं। इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट में अब तक 65 अर्धशतक और 35 शतक लगाए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने टेस्‍ट में 99 बार 50 प्‍लस स्‍कोर बनाया था।

लिस्‍ट में टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार 50+ स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में 119 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया था। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग हैं। दोनों दिग्‍गजों ने ही टेस्‍ट में 103-103 बार यह कारनामा किया था।

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार 50+ स्‍कोर

सचिन तेंदुलकर: 119 बार
जैक कैलिस: 103 बार
रिकी पोंटिंग: 103 बार
जो रूट: 100 बार
राहुल द्रविड़: 99 बार

मुकाबले का हाल

न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है। इससे पहले इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे। जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker