बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सामान्यीकरण के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना, बिहार में 6 दिसंबर को हजारों अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर आंदोलन किया। अभ्यर्थी छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में आंदोलन हुआ। बता दें कि आज छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग बीपीएससी 70वीं परीक्षा में एक ही सेट में प्रश्न पत्र दिया जाए।

वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर के बाहर पहुंचे थे। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस में नोकझोंक हुई। इस दौरान बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।दरअसल, कुछ दिन पहले एक चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बीपीएससी 70वीं में तीन प्रश्न पत्र सेट होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद से ही अभ्यर्थी लगातार इसका विरोध किया। इसको लेकर छात्र नेता दिलीप ने कहा कि हमारी और सभी बीपीएससी सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की एक ही मांग है कि एक सेट में क्वेश्चन दिया जाए।

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी छात्रों की समस्या को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। दो दिन पहले बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद्द करने को लेकर भी राजद नेता ने सवाल उठाए। अब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा के फॉर्म भरने में हो रही दिक्कत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम को लिखे पत्र में कहा कि आयोग के सर्वर की खामी के कारण फॉर्म भरने की आखिरी तारीख से दो-तीन दिन पहले सर्वर के ठीक से कार्य नहीं करने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे, जो उनके भविष्य और सतत परिश्रम के लिए एक आघात है। उन्होंने पत्र में लिखा, ष्स्वयं अपनी ही विफलता के लिए आयोग द्वारा फॉर्म भरने में असमर्थ रहे अभ्यर्थियों को ही उल्टे अगंभीर ठहरा देना अफसरशाही के अहंकार और तानाशाही को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, अभ्यर्थियों और अभिभावकों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि आयोग सामान्यीकरण या नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा या नहीं।

फॉर्म भरवा लेने के बाद भी अभ्यर्थियों को अभी तक पूरी परीक्षा पद्धति की जानकारी नहीं है, जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच अतिरिक्त दिन का समय दिए जाने की मांग की है, ताकि आयोग की नाकामी अथवा सर्वर की खामी के कारण जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके, वे फॉर्म भर पाएं। आयोग की 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने तथा नॉर्मलाइजेशन पर अपनी नीति स्पष्ट करने की भी तेजस्वी ने मांग की है। उचित होगा कि सामान्यीकरण की विवादित और अन्यायपूर्ण प्रक्रिया से बचा जाए। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में लिया जाए जिसमें पेपर लीक नहीं हो। पत्र के अंत में तेजस्वी यादव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे और अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker