गदर 2 फेम अनिल शर्मा की वनवास का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज, देखकर लोगों ने की जमकर तारीफ

गदर 2 जैसी हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर अनिल शर्मा अब जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी नई फिल्म वनवास लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यूजर्स कमेंट कर अनिल शर्मा की फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। करीब 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि नाना पाटेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाते हैं, जो बुढ़ापे की चुनौतियों से जूझते हैं।

उन्हें बनारस की गलियों में अकेला और परेशान दिखाया गया है, जहां वह परिवार से दूर अपने पुराने दिनों को याद करते हैं। वहीं, उनके घर पर एक तरफ उनके पिता के निधन पर शोक मनाया जा रहा है, और दूसरी तरफ लोग इस घटना को एक बंद चौप्टर मानने को तैयार हैं। ट्रेलर में एक सीन में दिखाया गया है कि नाना के बच्चे उनका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार करने की योजना बनाते हैं ताकि उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। इधर नाना पाटेकर को फिल्म में मदद मिलती है उत्कर्ष शर्मा (वीरू) से, जो एक छोटा-मोटा चोर और ठग है, लेकिन उसका दिल अच्छा है।

वीरू नाना की मदद करने के लिए आगे आता है और उन्हें बताता है कि उनके बच्चे उन्हें जानबूझकर छोड़ आए हैं। हालांकि, नाना इसे स्वीकार नहीं करते और वह मानते हैं कि उनके बच्चे उनका ख्याल रख रहे होंगे।फिल्म के ट्रेलर से यह साफ है कि इसके बाद की कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट होंगे, जो दर्शकों को इमोशनल कर सकते हैं और उन्हें रुला भी सकते हैं। वीरू नाना को उनके बच्चों से फिर से मिलाने का वादा करता है, लेकिन यह पूरा सफर आसान नहीं होगा।

अनिल शर्मा के निर्देशन और प्रॉडक्शन में बनी ये फिल्म 20 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker