मैंने रिटायरमेंट की बात नहीं की…विक्रांत मैसी नहीं हो रहे रिटायर, बोले-लोगों ने गलत पढ़ लिया, मुझे लंबा ब्रेक चाहिए
विक्रांत मैसी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में जाना जाता है। विक्रांत मैसी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी हर जगह अपनी दमदार एक्टिंग दिखाकर लोगों का दिल जीता। एक्टर के एक सक्सेफुल करियर जी रहे थे। उनकी हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का सम्मान भी दिया गया है।
इन सबके बीच उनका फिल्मों से सन्यास लेना हर किसी के दिल में कई सवाल पैदा कर गया। अब उन्होंने इसका सच खुद बताया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि लोगों ने उनके शब्दों को गलत अर्थ में लिया है।
विक्रांत ने अपने एक इंटरव्यू में इस सच से पर्दा उठाते हुए कहा है कि वो केवल ब्रेक ले रहे हैं। इस बातचीत में कहा कि वो अब बर्न आउट हो चुके हैं और इस वजह से उनके हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसा कुछ नहीं बताया कि उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं।एक्टर ने कहा-मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक गया हूं और मुझे इस वक्त एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आती है और स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, लोगों ने मेरी बातों को गलत समझा है।
बता दें कि सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विक्रांत ने लिखा-नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें।
फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा!
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों थिएटर में लगी हुई है। फिल्म गोधरा कांड पर बनी है। फिल्म को ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में ये फिल्म देखी थी और तारीफ की थी।