संभल हिंसा पर बोले- गन्ना मंत्री संजय सिंह गंगवार, किसी भी साजिशकर्ता को नहीं छोड़ा जाएगा

उरई/जालौन, उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार मंगलवार को जालौन के ग्राम रवा पहुंचे। जहां उन्होंने संभल घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है।

इस घटना के पीछे जो भी दोषी है, उनकी जांच कराते हुए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। वहीं सपा सांसद बर्क के बयान पर मंत्री गंगवार ने पलटवार करते हुए कहा कि जो भी इस साजिश में शामिल है, उसके खिलाफ एफआईआर भी होगी और जेल भेजे जाएंगे। गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह सरकार है। सरकार सुकून चाहती है, अमन चाहती है। कोई भी अगर प्रदेश का माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा या कोई भी किसी तरह की साजिश रचेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा जब आदमी हार जाता है, तो कहीं न कहीं हार का असर दिखाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया। लोगों को भ्रमित करने का काम किया, झूठ फैलाने का काम किया। उनके झूठ की दुकान और परिवारवाद को प्रदेश की जनता समझ चुकी है। डेवलपमेंट की यह पॉलिटिक्स उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने, कुंदरकी की जनता ने अखिलेश यादव को सबक सिखाया है। कोई भी प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker