चाकूबाजी के आरोपियों पर मामूली धारा में मुकदमा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
बांदा, जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौनी गांव के निवासी पीड़ित गुजौल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद पीड़ित ने कालिंजर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
इसके चलते पीड़ित को फुजैल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा। 21 नवंबर 2024 की रात करीब 10 बजे आरोपियों ने पीड़ित के घर डबल बैरल बंदूक के साथ पहुंचकर उसे धमकाया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने कहा, मुकदमे में राजी हो जाओ, नहीं तो अगर हम जेल गए तो तुम्हें और तुम्हारे भांजे उजेन को गोली मार देंगे।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। थाने से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।