मेक्सिको में बंदूकधारियों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 6 लोगों की मौत
सैन जुआन दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के एक बार में रविवार को बंदूकधारियों की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। गोलीबारी की यह घटना तटीय प्रांत ताबास्को में हुई, जो हाल में बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है।
लोक सुरक्षा सचिव उमर गार्सिया हार्फुच ने ‘एक्सश् पर कहा कि गोलीबारी विलेहरमोसा में हुई और संघीय अधिकारी घटना को सुलझाने में मदद करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस कारण से की गई।