गोमती नदी में मिला युवक का शव, टोयोटा कार में रखा था सुसाइड नोट

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में एक युवक ने शनिवार सुबह गोमती नदी पुल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक लाल रंग की टोयोटा ग्लैंजा गाड़ी (यूपी 32 एमडब्लयू 0808) से आया और पुल पर छोड़कर नदी में कूद गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

युवक की गाड़ी से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें लिखा है- मैं मरने जा रहा हूं। मेरा सारा सामान मेरे भाइयों और परिवारवालों को दे दिया जाए। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा मकान भाई और पत्नी के सामने ही खोलना। मकान की चाबी मेरी गाड़ी में है।

घटना शनिवार सुबह 8.27 बजे की है। 1090 चैराहे से समता मूलक चैराहे के बीच गोमती नदी के पुल पर युवक को छलांग लगाते देखा गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि गाड़ी अनूप कुमार पुत्र आरए मौर्य की है। वह सुल्तानपुर जिले के कुरेभार क्षेत्र का निवासी था।

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पनोरमा अपार्टमेंट में रहता था। वह गोसाईंगंज सीएचससी में काम करता था। शुक्रवार शाम करीब 8.00 बजे अनूप घर पर पत्नी से बोलकर निकला कि थोड़ी देर में अभी लौट के आ रहा हूं। रात जब 11रू00 बज गए तो कई बार कॉल किया। जब फोन ऑफ रहा, तब पत्नी परेशान हो गई। उसने अनूप के दोस्तों को फोन किया।

अनूप के कई दोस्तों को फोन करने पर भी उसकी जानकारी नहीं मिली। सुबह पत्नी के साथ उनके दोस्तों द्वारा अनूप को लेकर थाने में शिकायत करने की तैयारी थी। तभी मोबाइल ऑन होने का अलर्ट आया। इसके बाद पुलिस का फोन आया कि अनूप का शव गोमती नदी में मिला है, आप लोग तत्काल सिविल हॉस्पिटल आ जाइए। सिविल अस्पताल पहुंचने पर मृतक अनूप के दोस्तों ने उसकी पहचान की। साथ में उसकी पत्नी भी मौजूद रही। अनूप एक दोस्त ने बताया कि वह काफी खुशमिजाज था। अचानक से ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर हम सभी लोग भी अचंभित है।

अनूप की पत्नी ऊटी में केंद्रीय विद्यालय में टीचर है। अनूप खुद लखनऊ के सीएचसी गोसाईगंज में तैनात है। परिजनों के मुताबिक अनूप और उसकी पत्नी पुष्पांजलि लखनऊ में मकान लेने के लिए तैयारी कर रहे थे। उन्होंने दो-तीन मकान देखे भी थे। अनूप ने अभी हाल ही में लाल कलर की गाड़ी खरीदी थी। अनूप की शादी 4 साल पहले हुई थी। कोई बच्चा नहीं है।

मृतक अनूप की पत्नी और उसके छोटे भाई समेत उनके दोस्त ये तलाशने में जुटे हैं कि आखिरकार सुसाइड करने की क्या वजह थी। पुलिस भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है। मृतक की पत्नी ने कहा उन्होंने कभी कोई ऐसी बात नहीं बताई, जिससे हमें लगे उन्हें कोई परेशानी है। अनूप के दोस्तों ने बताया कि ऐसी बात कभी नहीं की थी। मृतक की गाड़ी से एक सुसाइड नोट, दो मोबाइल (एप्पल और वन प्लस) और पर्स मिला है।

इसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि थे। मृतक के दोस्तों, सौरभ उपाध्याय और रमीज सिद्दीकी, था पत्नी नृत्यांजलि ने उसकी पहचान की। पुलिस के अनुसार, घटना के समय गाड़ी चालू हालत में पुल पर खड़ी थी। राहगीर संतोष सिंह ने पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker