यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यहां पर छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सभी अधिकारी जल्द अपना नया कार्यभार संभालेंगे। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है।
शासन ने 6 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जानकारी के मुताबिक, अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), बाराबंकी बनाया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर सुशील कुमार गोंड को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उन्नाव, इटावा के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को जालौन का नगर मजिस्ट्रेट, चित्रकूट के एसडजीएम प्रमोद झा को झांसी का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया।
औरैया के एसडीएम राम अवतार को रायबरेली का नगर मजिस्ट्रेट और बरेली के एसडीएम देश दीपक सिंह को बुलंदशहर का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा बांदा के अपर आयुक्त भगवान शरण और गौतमबुद्धनगर के एडीएम (एलए) बच्चू सिंह को 8700 रुपये से 10000 रुपये ग्रेड पे में पदोन्नति दिए जाने पर सहमति बन गई है। वहीं, दो अधिकारियों को उच्चतर वेतनमान में पदोन्नति के लिए डीपीसी (विभागीय पदोन्नति कमेटी) में सहमति बन गई है।