फिल्मी स्टाईल में पूर्व भाजपा सांसद के घर चोरी, चैकीदार छह लाख के जेवर लेकर हुआ छूमंतर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखलऊ से बिल्कुल फिल्मी स्टाईल में चोरी का मामला सामने आया है। यहां भाजपा की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के चैकीदार ने उन्हें 6 लाख का चूना लगाया है। जिसकी रिपोर्ट पीजीआई थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का कहना है कि वह राजनीतिक कार्यों के चलते अक्सर बाहर रहती थीं।

जिसका फायदा उठाकर उनके चैकीदार ने छह लाख के जेवर चोरी कर लिए और उनकी जगह पर नकली जेवर रख दिए। उनके मकान की रखवाली कैंट के निलमथा निवासी चैकीदार राजेंद्र करता था। बता दें कि पूरा मामला वृंदावन योजना का है। गौरतलब है कि राजेंद्र संघमित्रा मौर्य के घर में 15 सालों से काम कर रहा था। जिसके चलते पूर्व सांसद को उस पर काफी विश्वास था। पहले मंजिल की चाबियां चैकीदार के पास रहती थीं। वहीं दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद के पास रहती थीं।

राजेंद्र ने बुधवार को बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी ली थी। इत्तेफाकन गुरूवार शाम को पूर्व सांसद को एक समारोह में जाना था। वह अपने जेवर लेने के लिए वृंदावन योजना स्थित आवास पर पहुंचीं। जब उन्होंने लॉकर से जेवर निकाले तो उनकी बनावट और रंग में उन्हें बदलाव लगा। जब जेवरों की जांच सराफ से कराई गई तो जेवर नकली निकले। आरोप है कि राजेंद्र ने चाबी बनाने वाले की मदद से कमरों और लॉकरों की नकली चाबियां बनवाकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker