भाजपा को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, केदारनाथ में खिला कमल

विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव में बाजी भाजपा के हाथ लग चुकी है। भाजपा प्रत्‍याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रातव को हराकर जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्‍याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट‍ मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को 18191 मत प्राप्‍त हुए हैं। भाजपा ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।

भाजपा व कांग्रेस के बीच मुख्‍य मुकाबला

उपचुनाव के दौरान मुख्य मुकाबले में भाजपा व कांग्रेस ही दिखते रहे। शनिवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बरकरार रखी। दोपहर साढ़े 12 बजे जीत का ताज आशा नौटियाल के सिर पर सज गया। वहीं आशा नौटियाल की जीत के बाद केदारनाथ में महिला प्रत्‍याशी की जीत का मिथक एक बार फ‍िर सच साबित हो गया है।

20 नवंबर को हुआ था मतदान

ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल, पोस्टल बैलेट के लिए 10 और ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाई गई थीं। आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों का जायजा भी लिया।

केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ। कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे से डाक मतपत्रों की गणना हुई और इसके बाद ईवीएम से मतगणना की गई।

ये प्रत्याशी थे मैदान में

उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

अगस्त्‍यमुनि में हुआ जोरदार स्‍वागत

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5000 से अधिक मतों से जीतने पर अगस्त्‍यमुनि में जोरदार स्वागत हुआ।

वहीं इससे पहले शुक्रवार को केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए रिजर्व सहित 103 कार्मिक तैनात किए गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker