मूलांक 5 के जातकों का दिन रहेगा खुशियों से भरा, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान…

आज के समय में टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) की लोकप्रियता बेहद बढ़ रही है। सनातन धर्म में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व बताया गया है, जिसके जरिए जातक अपने जीवन में सभी कामों में सफलता प्राप्त कर सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 23 नवंबर (Numerology 23 November) का दिन मूलांक 05 के जातकों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 5, 14, या 23 तारीख को होता है। उनका मूलांक 05 (Mulank 5 Jyotish) होता है। इनका स्वामी ग्रह बुध को माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान, धन और वाणी का कारक माना जाता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि मूलांक 05 के जातकों को आज किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए?

एंजल्स की इस सलाह का करें पालन

आज आकर्षक शक्ति का इस्तेमाल करें। दिन सकारत्मक ऊर्जा से भरा रहेगा।
किसी भी काम को लेकर जोखिम न उठाएं।
किसी काम में लंबे समय से परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो आज परिवर्तन करना शुभ होगा।
अपनी पांचों इंद्रियों का उपयोग करें।
अपनी प्रतिज्ञा को महत्व दें। अपने परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर आगे बढ़ना ही आपकी सबसे बड़ी संतुष्टि होगी।
जीवन में संतुलन बनाएं रखें। वरना आपको कोई चुनौती दे सकता है।
किसी काम का दबाव अधिक होने पर भी जीवन को ऊर्जावान और आनंदमय बनाने के लिए आपने प्यार की सराहना

इन कार्यों से बनाएं दूरी

शॉर्ट कट अपनाना।
नकारात्मक मूल्यांकन करन।
जरुरत से अधिक काम करना।

आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ”मैं अपने उद्देश्य के अनुरूप हूं, मुझे अच्छा समर्थन मिल रहा है। ”

इन मंत्रों का करें जप

ॐ नमः शिवाय।
ॐ गं गणपतये नमः
नमः शिवाय.
ॐ हुं हनुमते नमः

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker