SJVN के शेयर में 6% तक की तेजी, राजस्थान सरकार के इस काम के वजह से बढ़े भाव

आज सोलर सेक्टर की कंपनी SJVN के शेयर फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयर सुबह से बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। सुबह के शुरुआती कारोबार में SJVN के शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए थे।
खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 3.95 फीसदी या 4.09 रुपये की बढ़त के साथ 107.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर में क्यों आई तेजी
एसजेवीएन लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है। इस MoU के बाद कंपनी को 7गीगावाट के प्रोजेक्ट को डेवलप करने का काम मिला है। प्रोजेक्ट मिलने के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयर में दिलचस्पी दिखाई है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी को 7 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करना है। इसमें 5 गीगवाट पम्पड और 2 गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स है। प्रोजेक्ट के लिए कंपनी और राज्य सरकार लॉन्ग टर्म के लिए सहमत हुए हैं।
कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
अगर कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 441.14 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 439.64 करोड़ रुपये था।
कैसी है शेयर की परफॉर्मेंस (SJVN Share Performance)
BSE Analytics के अनुसार पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 18.61 फीसदी चढ़ें है। वहीं बीते छह महीने में स्टॉक में 5.51 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।