वंदे भारत एक्सप्रेस से करें दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, इसकी जानकारी रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने मंगलवार को दी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी को सीधे कश्मीर से जोड़ेगी। यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज से होकर गुजरेगी।

रेलवे ने यूएसबीआरएल परियोजना के 272 किलोमीटर में से 255 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया है, कटरा और रियासी के बीच सिर्फ 17 किलोमीटर में से एक छोटा सा हिस्सा दिसंबर तक पूरा किया जाना है। रवनीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार जनवरी में उद्घाटन होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना इस साल दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

हर एक पहलू की जांच की जा रही है

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हर एक पहलू की जांच की जानी है और इन सभी चीजों का बड़े पैमाने पर गहन निरीक्षण किया जा रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और तकनीकी टीमें बार-बार दौरा कर रही हैं कि सब कुछ मानक के अनुरूप है। इस परियोजना में बहुत मेहनत की गई है। यह एक बड़ा उपक्रम है। एक बार हर पहलू का सत्यापन हो जाए, उसके बाद ही इसके उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी।

कश्मीर तक वंदे भारत चलाने की भी योजना

कटड़ा से श्रीनगर तक रेल कनेक्टिविटी होते ही इस रूट पर वंदेभारत एक्सप्रेस को भी चलाने का प्रस्ताव है। चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री में तैयार वंदेभारत देश के विभिन्न हिस्सों में पटरी पर उतर चुकी है। इस रूट पर कम कोच वाली गाड़ी चलाएंगे।

इन ट्रेनों का प्रस्ताव किया गया तैयार

यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही 32 ट्रेनों (अप-डाउन) को पटरी पर दौड़ाया जाएगा। इसके तहत ट्रेन नंबर 12425/26 न्यू दिल्ली से जम्मूतवी, 12445/46 न्यू दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16031/32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा, 11449/50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा, 16787/88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16317/18 कन्याकुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, 19803/04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा, 12331/32 हावड़ा से जम्मूतवी व सात अन्य रेल शामिल हैं।

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज को बनाया

इस प्रोजेक्ट में दुनिया के सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी शामिल है। प्रोजेक्ट में कुल 38 सुरंग हैं। इसमें सबसे बड़ी सुरंग 12.75 किलोमीटर की है। 927 पुल भी हैं, जिनमें चिनाब पुल भी शामिल है। इसकी लंबाई 1375 मीटर, आर्चर की लंबाई 467 मीटर और ऊंचाई 359 मीटर है। एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचे इस पुलिस को सबसे ऊंचा आर्चर पुल माना जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker