ट्रंप को बधाई देने पर बुरी तरह फंसे शहबाज शरीफ, VPN के इस्तेमाल से तोड़ा कानून
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। मगर उनकी बधाई पर विवाद शुरू हो गया है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। मगर पाकिस्तान में मौजूदा समय में एक्स पर बैन लगा है। लोगों का कहना है कि जब प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा है तो प्रधानमंत्री कैसे एक्स पर बधाई मैसेज पोस्ट कर सकते हैं?
शहबाज शरीफ ने पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”
शहबाज शरीफ के पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी नोट भी आ रहा है। इसमें लिखा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वास्तव में एक वीपीएन के माध्यम से प्लेटफॉर्म तक पहुंच रहे हैं। यह पाकिस्तान के कानूनी के अनुसार राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।
शहबाज शरीफ ने VPN का इस्तेमाल किया!
इसी साल पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपने देश में एक्स को बैन कर दिया था। मगर वीपीएन के माध्यम से लोग अब भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इंटरनेट मीडिया पर सवाल यह उठ रहा है कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी वीपीएन का इस्तेमाल करके डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है।
पाकिस्तान में गैर-कानूनी है वीपीएन
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शहबाज शरीफ ने वीपीएन के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप को एक्स पर बधाई दी है। मगर पाकिस्तान में वीपीएन का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी हैं और सजा का भी प्रावधान है। हालांकि शहबाज शरीफ ट्रंप को बधाई संदेश देने से पहले भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक डोनाल्ड ट्रंप और शहबाज शरीफ ने फोन पर बात नहीं की है।
एलन मस्क को खुश करने की कोशिश तो नहीं
पाकिस्तान ने एक्स पर बैन लगा रखा है। एक्स के मालिक उद्योगपति एलन मस्क हैं। डोनाल्ड ट्रंप की जीत में एलन मस्क ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने खुलकर ट्रंप का प्रचार किया और चंदा भी खूब दिया। डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद एलन मस्क मौजदा समय में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बनकर उभरे हैं। वे ट्रंप के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात भी कर रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि एक्स पर ट्रंप को दी गई शहबाज शरीफ की बधाई कहीं एलन मस्क को खुश करने की कोशिश तो नहीं है।
इमरान खान ने भी दी बधाई
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मेरी और पीटीआई की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई। सभी बाधाओं के बावजूद अमेरिकी लोगों की इच्छा कायम रही। ट्रंप पाकिस्तान और अमेरिका संबंधों के लिए अच्छे साबित होंगे। हमें उम्मीद है कि वह वैश्विक स्तर पर शांति, मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए प्रयास करेंगे।