एक्सपायरी दवा खाने से महिला की मौत
बांदा, जनपद में एक वृद्ध महिला की हालत एक्सपायरी दवा खाने से बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में सीएचसी फतेहगंज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना महिरा मजरा पुरवा गांव की है। यहां की रहने वाली 67 वर्षीय राज रानी की गुरुवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। तभी किसी ने उन्हें एक्सपायरी दवा दे दी।
दवा खाने के बाद महिला की हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे फतेहगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया। महिला की हालत गंभीर देख उसे बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।