आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से पायले उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए। बताया गया कि ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान सोमवार शाम कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने पर दोनों चालक पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। उनसे करीब तीन किलोमीटर दूर गांव के बाहर खेतों में विमान गिरा, जिसमें धमाके के साथ आग लग गई।

घटना सोमवार शाम चार बजे की है। कागरौल के गांव बघा सोनगा के लोगों ने सोमवार शाम को वायुसेना का विमान खेतों में गिरता हुआ दिखा। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। तब तक विमान से लपटें उठने लगीं।

ग्रामीणों ने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए भी देखा। उनका कहना है कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए हैं। वायु सेना की टीम मौके पर पहुंच रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker