दिल्लीः आप में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी

नयी दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बीच दिल्ली भाजपा को झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी ने सोमवार को भाजपा का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी कार्यालय में बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया।

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीबी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया, ष्मैंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए नहीं है। मुझे पार्टी जो काम देगी, वह मैं करूंगा। क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने वाला आदमी हूं। मुझे जनता के बीच में जाना अच्छा लगता है। भाजपा से पार्षद रहे त्यागी को काम करने में क्या दिक्कतें आ रही थी, इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, जब हम भाजपा में थे तो काम कर रहे थे।

भाजपा से नाराजगी नहीं है। आम आदमी पार्टी भाजपा से बेहतर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, आज हमें बहुत खुशी है कि बीबी त्यागी, जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और जिन्होंने कई दशकों तक जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दों पर काम किया है, आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अनमोल संपत्ति है। उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी का यह बढ़ता हुआ परिवार हमें नए जोश और संकल्प के साथ जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रेरणा दे रहा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker